अरब सागर में उठा शक्तिशाली चक्रवाती तूफान

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 11:43 AM (IST)

दुबईः अरब सागर में एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान मेकुनु  के उठने कारण अरब सागर में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इस तूफान से हालांकि भारत के पश्चिमी तट को कोई खतरा नहीं है। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, इस तूफान के शनिवार तक ओमान और यमन के तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों ने तट पर पहुंचने के बाद इसके और तीव्र होने की आशंका जताई है। अभी यह तूफान दक्षिणी ओमान के तटीय शहर सलाला से करीब 670 किमी दूर है। सलाला से यमन की सीमा भी लगती है। इस वजह से तूफान के कारण आने वाली बाढ़ से दोनों देशों के तटीय इलाकों में भारी तबाही हो सकती है। ओमान के अधिकारियों का हालांकि कहना है कि तूफान के मद्देनजर उन्होंने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News