पोलैंड का रूस पर हमला टायं-टायं फिस्स,अपना ही घर कर लिया तबाह! NATO की सुरक्षा तैयारियों पर उठे सवाल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:41 PM (IST)

International Desk: पोलैंड में अमेरिकी मूल के F-16 फाइटर जेट द्वारा दागी गई AIM-120 AMRAAM मिसाइल अपने लक्ष्य यानी रूसी ड्रोन को मारने में नाकाम रही और गलती से वेरी नाम के एक कस्बे में एक घर पर जा गिरी। मिसाइल के गिरने से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इसमें धमाका नहीं हुआ क्योंकि मिसाइल का सेफ्टी डिवाइस एक्टिव था। पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए और कहा कि रूस ही जिम्मेदार है क्योंकि ड्रोन उसी ने भेजे थे। पोलिश मीडिया RMF24 की रिपोर्ट के अनुसार, मिसाइल तकनीकी खराबी और गाइडेंस सिस्टम की असफलता की वजह से अपने लक्ष्य से भटक गई।
AIM-120 AMRAAM मिसाइल को दुनिया की सबसे भरोसेमंद एयर-टू-एयर मिसाइल माना जाता है, जिसका इस्तेमाल कई NATO देशों के फाइटर जेट करते हैं। इस घटना ने NATO की सुरक्षा तैयारियों और अमेरिकी मिसाइल टेक्नोलॉजी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पोलैंड ने F-16 के साथ-साथ F-35 स्टील्थ जेट को भी रूसी ड्रोन मारने के मिशन पर भेजा था। पोलिश नेशनल सिक्योरिटी ब्यूरो ने कहा कि सरकार को वेरी शहर की घटना पर तुरंत स्पष्टीकरण देना चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी हथियार में तकनीकी गड़बड़ी, ऑपरेशनल प्रेशर या गाइडेंस सिस्टम फेल होने की संभावना रहती है, लेकिन AIM-120 जैसी मिसाइल में ऐसी असफलता NATO की सुरक्षा और हथियारों की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाती है।