पाकिस्तान में विस्फोट में पुलिसकर्मी की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 12:05 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बलूचिस्तान के खुजदार में सुल्तान इब्राहिम रोड के निकट हुए विस्फोट में आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रभारी मोहम्मद मुराद की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी पिंडरानी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार वाहन में एक चुंबकीय बम लगाया गया था।'' इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मीर हुसैन लेहरी ने कहा कि घटना में एक राहगीर भी घायल हो गया।