Pakistan:शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए नामित, PML-N ने किया औपचारिक ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 11:43 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के संसदीय दल ने बुधवार को शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद और गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए औपचारिक रूप से नामित किया। PML-N ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता सरदार अयाज सादिक को भी नामित किया है। यह घटनाक्रम नई नेशनल असेंबली के उद्घाटन सत्र से एक दिन पहले आया है। आठ फरवरी के आम चुनावों के बाद बृहस्पतिवार को नयी नेशनल असेंबली की पहली बैठक होगी।

 

पीएमएल-एन के केंद्रीय उप सचिव अताउल्लाह तरार ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘पीएमएल-एन के संसदीय सदस्यों की बैठक बुधवार को पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ की अध्यक्षता में इस्लामाबाद में हुई। नवाज ने आधिकारिक तौर पर अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ और पार्टी के वफादार सरदार अयाज सादिक को क्रमशः प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली के स्पीकर पद के लिए नामित किया।''

 

उन्होंने कहा कि संसदीय दल ने प्रधानमंत्री पद के लिए 72 वर्षीय शहबाज शरीफ के नाम का समर्थन किया है। दल ने तीन बार के पूर्व प्रधान मंत्री और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के नेतृत्व में भी अपना पूरा भरोसा जताया। राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी के इंकार के बाद निवर्तमान नेशनल असेंबली अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने बृहस्पतिवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News