रूस पहुंचे PM मोदी, मॉस्को में हुआ ग्रैंड वेलकम, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 06:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए मॉस्को पहुंच गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रूस के प्रथम डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। 

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे हैं। यहां पीएम रूसी राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 

गौरतलब है कि यह पहला मौका था कि जब डेनिस मंटुरोव ने किसी विदेशी शासनाध्यक्ष की हवाईअड्डे पर अगवानी की है। इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मॉस्को यात्रा के दौरान डेनिस मंटुरोव से कनिष्ठ उप प्रधानमंत्री ने उनकी अगवानी की थी। पीएम मोदी को रूसी सशस्त्र सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी ने सलामी गारद पेश की और इसके बाद मंतुरोव मोदी के साथ एक ही कार में सवार हो कर होटल के लिए रवाना हो गये। प्रधानमंत्री 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर 8-9 जुलाई को मॉस्को की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News