पाक राजनीति में नया धमाकाः "एक ही कमरे में साथ रहे सिंथिया और इमरान, PM खान ने की थी सेक्स की ऑफर"

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 10:08 AM (IST)

इस्लामाबादः अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची के पाकिस्तान के मंत्रियों को लेकर किए गए खुलासे के बाद पूरी दुनिया हैरान है। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाने वाली डी रिची व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिससे पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है। । पाकिस्तानी टीवी के होस्ट अली सलीम (बेगम नवाजिश) ने दावा किया है कि सिंथिया ने एक बार उनसे कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनके (सिंथिया) साथ सेक्स करना चाहते थे।

PunjabKesari

सलीम का यह भी दावा है कि इमरान खान कभी सिंथिया के काफी करीब थे और एक साथ एक कमरे में भी रह चुके हैं। इसी दौरान उन्होंने सिंथिया को सेक्स की ऑफर की थी । सलीम ने कहा कि सिंथिया ने खुद उन्हें इमरान खान की पेशकश के बारे में बताया था। इससे पहले सिंधिया ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया। हालांकि, पीपीपी ने सिंथिया के इस आरोप को आधारहीन और शर्मनाक करार दिया है। इस बीच अली सलीम ने कहा कि रहमान मलिक के साथ उसे कोई सहानुभूति नहीं है। बेनजीर भुट्टो की जब हत्या हुई थी, रहमान बेनजीर की सुरक्षा इंचार्ज थे।

PunjabKesari

इसके बावजूद आसिफ अली जरदारी ने उन्हें गृह मंत्री बनाया। सलीम का कहना है कि सिंथिया ने रहमान मलिक को लेकर कभी कोई जिक्र नहीं किया।सिंथिया खुद को पाकिस्तान प्रेमी, एडवेंचरिस्ट, फिल्म निर्माता होने का दावा करती हैं। वह बहुत समय से इस्लामाबाद में ही रहती हैं। शुरुआत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध थे लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ती चली गई। हाल में ही उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पीपीपी पर निशाना साधा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News