नए पोप के चुनाव के लिए सम्मेलन 7 मई से शुरू
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:38 PM (IST)

International Desk: पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए बुधवार, सात मई को सम्मेलन शुरू होगा। वेटिकन ने सोमवार को यह घोषणा की पोप फ्रांसिस की 21 अप्रैल को हुई मृत्यु के बाद चर्च के कामकाज पर चर्चा करने के लिए अनौपचारिक बैठकें आयोजित करने वाले कार्डिनल्स के एजेंडे में इस सम्मेलन की तिथि मुख्य थी।
इसने शनिवार को उनके अंतिम संस्कार के बाद तक सम्मेलन की शुरुआत होने की घोषणा नहीं की थी। वेटिकन ने कहा कि सोमवार को रोम में पांचवीं अनौपचारिक बैठक में 180 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। नए पोप का चुनाव करने के लिए 135 लोगों का एक छोटा समूह (जिसे कॉलेज ऑफ कार्डिनल्स कहा जाता है) सक्षम है।