पाकिस्तानी MP की भारत को धमकी, कहा- अगर पाक पर हमला हुआ तो लाल किले का मैदान खून से रंग दिया जाएगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:48 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पहले कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों को भेजकर निर्दोष पर्यटकों का नरसंहार करवाया और अब उसकी एक महिला सांसद भारत के खिलाफ जहर उगल रही हैं। बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी की सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने पाकिस्तानी संसद में विवादित बयान देते हुए कहा कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी।

पलवाशा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि वह दिन दूर नहीं जब रावलपिंडी (पिंडी) का एक सिपाही बाबरी मस्जिद की नींव की पहली ईंट रखेगा और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर वहां पहली अजान देंगे। उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं।

दिल्ली के लाल किले को खून से रंगने की धमकी

पाक संसद में पलवाशा जई ने और भी आपत्तिजनक बातें कहीं। उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की तो दिल्ली के लाल किले का मैदान खून से रंग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी पाकिस्तान की ओर बुरी नजर से देखेगा उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी। पलवाशा ने भारतीय सेना को विभाजित बताते हुए यह भी दावा किया कि कोई भी भारतीय सिख सैनिक पाकिस्तान से नहीं लड़ेगा क्योंकि यह गुरु नानक की धरती है। पलवाशा का यह भड़काऊ बयान ऐसे समय में आया है जब पूरा पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद भारत के संभावित जवाबी कार्रवाई से डरा हुआ है।

 

 

 

बिलावल भी उगल चुका है जहर

गौरतलब है कि पलवाशा से पहले भी पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में कई नेताओं ने भारत के खिलाफ गीदड़भभकी दी है। खुद बिलावल भुट्टो ने भी हाल ही में भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि सिंधु नदी उनकी है और या तो उसमें उनका पानी बहेगा या भारतीयों का खून।

पाकिस्तान की ओर से ये लगातार उकसाने वाली टिप्पणियां ऐसे समय में आ रही हैं जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News