PM इमरान ने गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए 370 अरब रुपए के विकास पैकेज किया घोषित

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 11:41 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए 370 अरब रुपए  के विकास पैकेज की घोषणा की ताकि युवकों का कौशल विकास किया जा सके और क्षेत्र को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जा सके।

 

खान ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ क्षेत्र की राजधानी गिलगित का दौरा किया और वहां गिलगित-बाल्टिस्तान के सांसदों-विधायकों तथा खान की पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए 370 अरब रुपये के पैकेज की घोषणा करते हैं जिसे अगले पांच वर्षों में दिया जाएगा।''

 

खान ने कहा कि पर्यटन में निवेश से गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र का कायाकल्प किया जा सकता है क्योंकि यह क्षेत्रफल में स्विट्जरलैंड का दोगुना है और यूरोप के उस देश की तुलना में ज्यादा आकर्षक है जिसे पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News