साऊथ पोल : 60 साल में तीसरी बार फिर दोहराया इतिहास जानिए एेसा क्या हुआ (Watch Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2016 - 03:37 PM (IST)

साउथ पोल: एमंडसन स्कॉट रिसर्च स्टेशन में एक लोकहीद मार्टिन नाम के वर्कर की हालत ज्यादा खराब हो गई । वर्कर की जान बचाने के लिए (-)73 डिग्री से भी नीचे टेंपरेचर वाले साऊथ पोल पर प्लेन लैंड करवाना पड़ा । अंटार्कटिक पर स्थित बर्फ और अंधेरे से ढंके इस स्टेशन पर पहुंचने के लिए प्लेन को 10 घंटे का सफर तय करना पड़ा ।

वर्कर को स्टेशन पर ट्रीटमेंट न मिलने के कारण उन्हें प्लेन से निकालने की तैयारी की गई । इस काम के लिए दो प्लेन ब्रिटेन के रोथेरा रिसर्च स्टेशन पर पहुंचे । इसके बाद एक को एमंडसन स्कॉट रिसर्च के लिए रवाना कर दिया गया । दूसरा प्लेन सर्च और रेस्क्यू सपोर्ट के लिए रोथेरा रिसर्च स्टेशन पर ही रहा। 

60 साल के इतिहास में तीसरी बार हुआ एेसा 
बता दें कि 1999 में एक लेडी डॉक्टर को कैंसर होने के कारण, 2009 में एक मैनेजर को स्ट्रॉक होने के कारण यहां प्लेन लैंड कराया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News