रूस के केमेरोव में विमान दुर्घटनाग्रस्त , 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 03:13 AM (IST)

मॉस्कोः रूस में केमेरोव क्षेत्र के अधिकारियों ने शनिवार को एक विमान के आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से करीब नौ लोगों के मरने की रिपोटरं को खारिज करते हुए कहा है कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है तथा 15 अन्य घायल हुए हैं। 

अधिकारियों के मुताबिक विमान दुर्घटना में चार लोग मारे गये हैं और 15 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर है। जांच दल मौके पर पहुंच गया है और घटना की जांच की जा रही है। इससे पहले स्थानीय मीडिया ने सेना , विमानन और नौसेना के वालंटियर सोसायटी फॉर कोआपरेशन की क्षेत्रीय शाखा के हवाले से विमान दुर्घटना में नौ लोगों के मरने की रिपोटर् दी थी। एल-410 प्रशिक्षु विमान तनाई हवाई अड्डे के समीप आपात स्थिति में उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News