बीयर की बोतल पर लगाई भगवान गणेश की फोटो, मचा बवाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 12:23 PM (IST)

वाशिंगटनः धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ के चलते आहत ङ्क्षहदुओं ने बॉम्बे ब्राऊन आई.पी.ए. बीयर पर हिंदू देवता भगवान गणेश की फोटो छापने वाली स्प्रिंगफील्ड (मिसौरी) आधारित पुरस्कार विजेता स्प्रिंगफील्ड  ब्रूइंग कंपनी (एस.बी.सी.) से माफी मांगने के लिए आग्रह करते हुए इसे एक बेहद अनुचित कार्य बताया है।

हिंदू धर्म की यूनिवर्सल सोसायटी के अध्यक्ष राजन जेद ने आज कहा कि हिंदू देवताओं व प्रतीकों का अनुचित उपयोग ठीक नहीं क्योंकि इससे भक्तों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचती है। जेद ने इंगित किया कि भगवान गणेश को मंदिरों व घरों में पूजा जाता है और व्यापारिक लालच के लिए बीयर की बोतल पर भगवान गणेश के चित्र का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बॉम्बे ब्राऊन आई.पी.ए. बीयर निर्माता कंपनी को अपने इस कृत्य व हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने पर जहां माफी मांगनी चाहिए वहीं जल्द से जल्द बीयर की बोतल से हिंदू देवता भगवान गणेश की फोटो हटानी चाहिए, अन्यथा सोसायटी कंपनी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News