सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मिशेल की ये तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 05:55 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल अपनी जिंदादिली और खुशमिजाज व्यवहार के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है। हाल ही में मिशेल ने जब पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश को गले लगाया तो देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में मिशेल ने बड़े प्यार से बुश को गले लगाया हुआ है और बुश भी मिशेल की तरफ नफासत से झुके नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस पर कई मजेदार कमैंट आए। इतना ही नहीं इंटरनेट users ने इस तस्वीर को एडिट कर मिशेल को अलग-अलग लोगों के साथ झप्पी डालें दिखा दिया और ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।


गौरतलब है कि शनिवार को अफ्रीका-अमरीका के इतिहास और कला पर आधारित संग्रहालय का उद्घाटन किया गया। संग्रहालय में 3,000 से ज्यादा कलाकृतियां रखी गई हैं।राष्ट्रपति बराक आेबामा ने अश्वेत इतिहास को समर्पित संग्रहालय का उद्घाटन किया। यह संग्रहालय अन्य लोगों को अमरीकी इतिहास के दायरे को सही ढंग से समझने में मदद करेगा।उद्घाटन समारोह में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जॉन लेविस, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन तथा मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबट्र्स मौजूद थे। इस संग्रहालय को बनाने में बुश ने भी अहम योगदान दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News