पेशावर स्कूल पर हमला पाक इतिहास का ‘काला दिन’: अब्बासी

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 11:49 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पेशावर के एक स्कूल पर हमले की घटना की तीसरी बरसी मनाई गई। प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने इसे ‘काला दिन’ करार दिया और देश से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प जाहिर किया।
PAK में आतंकियों का कत्लेआम, स्कूल में घुसकर भून दिया था 132 बच्चों को, international news in hindi, world hindi news
तालिबान के आतंकियों ने 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला कर दिया था। इस घटना में कम-से-कम 150 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल थे। अब्बासी ने बरसी पर अपने संदेश में कहा, ‘‘एपीएस पीड़ितों की यादें हमें व्याकुल कर देती हैं। यह दिन हमें इस बात की याद दिलाता है कि अपने देश के आतंकियों को खत्म करने की मुहिम में हमने कितने निर्दोष जानों को खोया है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News