देशद्रोह मामले का सामना कर रहे मुशर्रफ 1 मई को लौटेंगे पाक

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 04:17 PM (IST)

दुबईः देशद्रोह मामले का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के वकील ने शनिवार को बताया कि एक मई को मुशर्रफ पाक वापस लौट सकते हैं । बता दें कि विशेष अदालत ने मार्च 2014 में 75 मुशर्रफ (75) के खिलाफ देशद्रोह का आरोप तय किया था। तबीयत खराब होने के कारण वह 2016 में इलाज के लिए दुबई चले गए, उसके बाद से मुशर्रफ अब तक पाकिस्तान वापस नहीं आए।

हालांकि, पिछले महीने दुलर्भ बीमारी से पीड़ित होने के बाद उन्हें दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज अभी चल रहा है। मुशर्रफ के वकील सलमान सफदर ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बावजूद पूरवेज मुशर्रफ अदालत में पेश होने के लिए तैयार हैं।अदालत ने उन्हें दो मई को सम्मन किया है। मुशर्रफ के पारिवार वालों ने भी उनके पाकिस्तान लौटने की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सरकार ने मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था। मुशर्रफ पर नवंबर 2007 में संविधान को निलंबित करने और इमरजेंसी लगाने का आरोप है। इसके बाद एक विशेष अदालत ने उन्हें अपराधी करार दिया और उनकी संपत्ति का अधिग्रहण करने का आदेश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News