ट्रंप टॉवर में हाई वोल्टेज ड्रामा: गगनचुंबी इमारत पर चढ़ गया युवक, मची अफरा-तफरी (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:13 PM (IST)

New York: न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर में सोमवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह इमारत के भीतर एक 'ऊंचे स्थान' पर पाया गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस (NYPD) अपराह्न करीब साढ़े चार बजे इस गगनचुंबी इमारत में पहुंची। इसी टॉवर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पेंटहाउस स्थित है। टॉवर में निजी अपार्टमेंट, रेस्तरां, दुकानें और एक सार्वजनिक मंच जैसा, इमारत के भीतर का खुला और ऊँचाई वाला केंद्रीय भाग है, जो पर्यटकों के लिए खुला रहता है।
HOSTAGE negotiators take over as Trump Tower is cleared out
— RT (@RT_com) April 21, 2025
Man was stopped on the 5th floor on his way to the roof https://t.co/eiiFQw1kb3 pic.twitter.com/bbUlTB7IVj
मौके पर मौजूद स्वतंत्र पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए, जिनमें सुरक्षा अधिकारी लोगों को बाहर निकालते हुए देखे गये। पुलिसकर्मी उन खास हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट पहने हुए थे, जो ऊंचाई से लोगों को बचाने में प्रशिक्षित आपातकालीन इकाइयों द्वारा उपयोग किए जाते हैं। एनवाईपीडी की आपात सेवा इकाई ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उस पर कौन से आरोप लग सकते हैं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है और घटना की जांच जारी है। ट्रम्प टॉवर पिछले कई सालों से विरोध प्रदर्शनों, बम धमाकों और कभी-कभी स्टंट का भी केंद्र रहा है।