पेंटागन अपने बयान से पलटा, अब उसने काबुल हमले को भूल बताया

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 01:39 AM (IST)

वाशिंगटनः अफगानिस्तान में पिछले महीने किए गए ड्रोन हमले का बचाव कर चुका पेंटागन अब अपने बयान से पलट गया है और उसने शुक्रवार को कहा कि अंदरूनी जांच से खुलासा हुआ है कि इस हमले में सिर्फ आम नागरिक ही मारे गये न कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी, जैसा पहले विश्वास किया गया था। 

उनतीस अगस्त के इस हमले में बच्चों समेत कई आम नागरिक मारे गये थे। लेकिन उसके बाद भी चार दिन बाद पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) अधिकारियों ने कहा था कि यह बिल्कुल सटीक हमला था। मीडिया ने बाद में इस घटना पर जारी अमेरिकी बयानों पर संदेह प्रकट करना शुरू कर दिया और खबर दी कि जिस वाहन को निशाना बनाया गया था उसका चालक किसी अमेरिकी मानवीय संगठन का कर्मचारी था। खबर में यह भी बताया गया कि इस वाहन में विस्फोटक होने के पेंटागन के दावे के पक्ष में कोई सबूत नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News