पीईएमआरए ने इमरान खान पर कसा शिकंजा, भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 08:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। इमरान खान ने उनकी जान बचाने वाले शख्स को पाकिस्तान का नायक बताया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने सभी टीवी चैनलों पर पीटीआई प्रमुख इमरान खान के भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण और पुन: प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हमले के दौरान इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान ने कहा ‘‘क्योंकि मैं गिर गया , हमलावरों में से एक ने सोचा कि मैं मर गया, और वह वहां से चला गया,''। पिछले महीने पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व स्टार क्रिकेटर को राजनीति से प्रेरित एक मामले में सार्वजनिक पद संभालने से अयोग्य घोषित कर दिया था।
पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया । इमरान को गोली मारने के आरोपी एक व्यक्ति ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर लोगों को ‘‘गुमराह'' कर रहा है और ऐसा करने के लिए वह ‘‘उसे मारना चाहता था''।