Shocking: कतर एयरवेज की फ्लाइट में यात्री अचानक उतारने लगे कपड़े, कोई हुआ बेहोश ! देखें Videos

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 12:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट  में कुछ ऐसा हुआ कि लोग बेहाल हो गए और कपड़े उतारने लगे। यहां तक कि कुछ लोग तो बेहोश भी हो गए।  ग्रीस के एथेंस से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम फेल होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वो तीन घंटे से अधिक समय तक भीषण गर्मी में रहने को मजबूर रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को पसीना आ रहा था और कुछ ने तो गर्मी के कारण अचानक अपने  कपड़े भी उतार दिए  जबकि कुछ लोग बेहोश हो गए।

 

🚨 Greece🇬🇷 Qatar🇶🇦

It is very difficult to travel in Qatar Airways...!

A B777-300ER aircraft on flight QR204 from Athens to Doha DOH experienced a technical failure in the air conditioning system. Dozens of passengers fainted and lost consciousness, resulting in many… pic.twitter.com/eR46VFJDJA

— I$lami© T€rrorist (@raviagrawal3) June 13, 2024

स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट गर्थ कॉलिन्स ने फ्लाइट में सवार थाई फाइटर डेमियन कॉलिन्स का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें डेमियन को बुरी तरह पसीना आते हुए देखा जा सकता है जबकि उनके पीछे के खड़े लोग लगातार खुद को पंखा कर रहे हैं।  लोग इस दौरान खुद को हाइड्रेट करने की कोशिश करते दिखे। गार्थ ने डेमियन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'डेमियन कोलिन्स, जब वह @qatarairways की फ्लाइट QR204 में 3.5 घंटे तक बंद दरवाजों में रहे ।

PunjabKesari

कोई एयर कूलिंग नहीं थी  और कुछ खाने को नहीं था। लोग बाहर निकलने के लिए तड़प  रहे थे ।  डेमियन जो एक फिट प्रशिक्षित एथलीट हैं,का बुरा हाल है ऐसे में  किसी  सामान्य व्यक्ति को इससे कितना खतरा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान  यात्री यह जानने के लिए चेक-इन काउंटरों पर कतार में खड़े रहे कि उन्हें एथेंस से कब बाहर निकाला जाएगा और दोहा में उनकी कनेक्टिंग उड़ानों के बारे में क्या किया जाएगा। '

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News