Plane में बुजुर्ग दंपति ने कर दी शर्मनाक हरकत, एयरलाइन ने यात्रा करने पर लगा दिया बैन (Video)
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 06:41 PM (IST)
 
            
            नेशनल डेस्क: एक युवती के लिए विमान यात्रा सिरदर्द साबित हुई, जब उसे 15 घंटे तक अपनी सीट के पीछे बैठे बुजुर्ग दंपति द्वारा लगातार परेशान किया गया। घटना Cathay Pacific एयरलाइन की है, जो हांगकांग से लंदन जा रही थी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
सीट पर पैर मारा, गंदे इशारे किए 
युवती ने अपनी रिक्लाइनर सीट पीछे की थी ताकि आराम कर सके, लेकिन पीछे बैठी महिला ने इस पर आपत्ति जताते हुए सीट सीधी करने के लिए कहा, क्योंकि उसे सामने लगे टीवी स्क्रीन ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था। जब युवती ने सीट सीधी नहीं की, तो दंपति ने उसकी सीट पर पैर मारना, हाथ से धक्का देना और गंदे इशारे करना शुरू कर दिया।
युवती ने वीडियो बनाकर किया वायरल 
युवती ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में बुजुर्ग महिला को सीट मारते और अश्लील इशारे करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और एयरलाइन की आलोचना की।
एयरलाइन ने दंपति पर लगाया बैन 
मामला तूल पकड़ने पर एयरलाइन ने जांच शुरू की और दंपति पर अपनी एयरलाइन में यात्रा करने पर बैन लगा दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने युवती की हिम्मत की सराहना की और बुजुर्ग दंपति की निंदा की।

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            