ट्रेन में भीषण आग से मचा हड़कंप; धुएं से भरा डिब्बा देख भागे दहशतजदा यात्री, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 07:00 PM (IST)

New York: अमेरिका के न्यू जर्सी के जर्सी सिटी में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक PATH ट्रेन में अचानक आग लग गई। यह घटना न्यू पोर्ट स्टेशन पर हुई, जहां यात्रियों ने डिब्बे में धुआं भरते देखा और घबराकर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, उसमें से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ यात्रियों ने इमरजेंसी ब्रेक खींचे और लोग खिड़कियों से भी बाहर कूदने की कोशिश करने लगे। कई यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्हें मौके पर ही ऑक्सीजन दी गई।

 

दमकल विभाग और आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और स्टेशन खाली कराया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई यात्रियों को धुएं के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। PATH रेलवे सेवा ने बयान जारी कर बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल न्यू पोर्ट स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों की सेवाएं रोक दी गई हैं और दूसरे रूट पर डाइवर्ट की गई हैं।

 

सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि यात्री ट्रेन से निकलकर प्लेटफॉर्म पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि उनकी सुबह की यात्रा एक डरावने हादसे में बदल गई। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यात्रा से पहले PATH की वेबसाइट और अलर्ट चेक कर लें। फिलहाल बचाव टीम स्टेशन पर स्थिति सामान्य करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News