ईरान ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या 44 पहुंची

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 11:29 AM (IST)

अंकारा:ईरान के उत्तरी पश्चिमी प्रांत सेमनान में कल हुई दो ट्रेनों की टक्कर में 44 लोगों की मौत हो गई तथा 103 अन्य घायल हो गए। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार राष्ट्रपति हसन रूहानी ने राजधानी तेहरान से 250 किलोमीटर पूर्व में हुई इस दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।

चैनल ने बताया कि इसमें राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो चुका है तथा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या 44 घोषित की है।इसने पटरी से उतरी 4 बोगियों की फुटेज जारी की है जिसमें 2 बोगियों जलती हुई दिखाई दे रही है।ईरान के रेड क्रीसेंट के प्रवक्ता मुस्तफा मोर्ताजवी ने बताया कि दमकल कर्मी आग पर काबू करने में लगे हुए है।हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती एक यात्री ने कहा‘‘ट्रेनों की टक्कर उस समय हुई जब मैं सो रहा था। मुझे लगा कि यह हवाई हमला है। जब मैंने अपनी आंखें खोली तो चारों तरफ खून बिखरा था।‘‘सेमनान के गवर्नर मोहम्मद रेजा खब्बाज ने संवाद समिति फार्स को बताया कि यह अभी साफ नहीं है कि ट्रेन में कितने लोग सवार थे लेकिन 100 लोगों को बचाया गया है।अर्ध सरकारी मेहर समाचार एजेंसी ने बताया मृतकों में रेलवे के 4 कर्मचारी शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News