पापुआ न्यू गिनीः भूकंप के बाद बचाव कार्य जारी, 14 लोगों के मरने की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 11:45 AM (IST)

सिडनीः पापुआ न्यू गिनी में आये भीषण भूकंप के चलते सड़क एवं संचार संपर्क टूट जाने से वहां चल रहा बचाव कार्य एवं इससे हुई क्षति के बेहतर आकलन के लिए चल रहा कार्य प्रभावित हुआ। बहरहाल पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से हुई क्षति के गंभीर वित्तीय प्रभाव पडने की आशंका है। सोमवार तड़के प्रशांत द्वीपीय राष्ट्र के पर्वतीय एंगा प्रांत में पोरगेरा के 90 किलोमीटर दक्षिण में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद भी भूकंप के बाद के झटके आते रहे।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण में वहां की कई सड़कें, पुलें एवं बुनियादी ढांचे तथा कई घर क्षतिग्रस्त दिखे। भूस्खलन एवं सड़कों में दरार पड़ जाने के कारण क्षेत्र तक पहुंच कायम करने में मुश्किल हो रही है। द पीएनजी पोस्ट-कूरियर अखबार ने कल बताया कि भूकंप से 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि अखबार ने बुधवार को रिपोर्ट दी थी कि सदर्न हाईलैंड्स एवं हेला प्रांत में 14 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। सरकारी आकलन टीमों का कार्य जारी है और सेना सेवाएं बहाल करने में मदद कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News