पनामा पेपर्स: 435 कंपनियों की जल्द हो जांच : नेब

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 05:31 AM (IST)

इस्लामाबाद,: पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नेब) ने पनामा और ब्रिटिश द्वीपों में पाकिस्तान की 435 कंपनियों से जुड़ी जानकारियां जल्द से जल्द प्राप्त करने का निर्देश दिया है। नेब अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश जावेद इकबाल ने कल मुख्यालय में पनामा मामले की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

प्राथमिक जांच रिपोर्ट में उन्होंने आदेश दिया कि पनामा और ब्रिटिश द्वीपों से पाकिस्तान की 435 कंपनियों से जुड़ी सूचनाएं व रिकार्ड बैंक ऑफ पाकिस्तान, पाकिस्तान के सुरक्षा एवं विनिमय आयोग, फैडरल बोर्ड ऑफ रैवेन्यू से जल्द से जल्द हासिल किए जाएं। नेब के अध्यक्ष ने ब्यूरो के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी 435 विदेशी कंपनियों के बारे में जानकारी जल्द से जल्द हासिल की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News