संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी-इजरायलियों-फिलिस्तीनियों के बीच फिर बढ़ रहा तनाव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 09:47 AM (IST)

यरूशलम: संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत टोर वेनसलैंडने चेतावनी दी है कि इजरायली यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव फिर से बढ़ रहे हैं जिससे सांप्रदायिक संघर्ष के एक नये दौर की शुरुआत हो सकती है। मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक वेनसलैंड ने सोमवार को यह बयान दिया।

 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऐसे समय में जब संयुक्त राष्ट्र और मिस्र संघर्षविराम को मजबूत करने के काम में सक्रिय हैं तब यरूशलेम में फिर से तनाव बढ़ रहे हैं।'' उन्होंने सभी पक्षों से किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों से बचने का आह्वान किया।  वेनसलैंड ने कहा, ‘‘मैं सभी संबंधित पक्षों से जिम्मेदार तरीके से कार्य करने का आग्रह करता हूं ताकि संघर्ष के एक और दौर को शुरू होने से रोका जा सके।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News