मुंह से सेनेटरी पैड फाड़ते नजर आए पाकिस्तानी, वीडियो देख चकराया लोगों का सिर
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 09:54 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर इन दिनों इजरायल के खिलाफ गुस्सा दिखाना आम हो गया है। दुनिया के कई देशों के लोग इजरायली उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग चकित भी हैं और चिंतित भी।
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में कुछ पाकिस्तानी युवक और आम लोग कैमरे के सामने सेनेटरी पैड को अपने मुंह से फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनका दावा है कि ये पैड इजरायली कंपनियों के बनाए हुए हैं और उनका इस्तेमाल करना इजरायल को समर्थन देने जैसा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग इसे "देशभक्ति" का हिस्सा बता रहे हैं।
KFC 🍗 PEPSI 👞 BATA के बाद अब "सैनिटरी पैड" 🥹
— Ocean Jain (@ocjain4) April 17, 2025
किसी ने पाकिस्तान में ये अफवाह फैला दी कि "सैनिटरी पैड" भी इज़राइली कम्पनी के हैं ,, ज़ालिमों ने मुँह से ही फाड़ दिये।🤦♀️ pic.twitter.com/FYKMS8j02P
बिना सच्चाई जाने अफवाह पर भरोसा
इस वीडियो में जो लोग नजर आ रहे हैं, उन्होंने बिना किसी पक्के सबूत के यह मान लिया कि जिन पैड्स का वे विरोध कर रहे हैं, वे वास्तव में इजरायली कंपनियों के हैं और इसी गलतफहमी में उन्होंने कैमरे के सामने मुंह से पैड फाड़ना शुरू कर दिया। यह सब कुछ एक वायरल ट्रेंड और अफवाह के आधार पर किया गया, न कि किसी तथ्य की पुष्टि के बाद।
हंसी या अफसोस?
इस पूरी घटना को देखकर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग इसे देखकर हँस रहे हैं कि कैसे बिना सोचे-समझे लोग ऐसे कदम उठा रहे हैं। वहीं कई लोग अफसोस जता रहे हैं कि इस हरकत से महिलाओं की स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता पर बुरा असर पड़ा है। सेनेटरी पैड कोई ऐशोआराम की चीज़ नहीं है, बल्कि एक ज़रूरी हाइजीन प्रोडक्ट है। महिलाओं के स्वास्थ्य और गरिमा से जुड़ा यह उत्पाद अफवाहों की भेंट चढ़ गया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो @ocjain4 नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। हजारों लोगों ने इसे लाइक और रीपोस्ट किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा- "इन लोगों को आखिर क्या तकलीफ है?" दूसरे ने कहा- "गज़ब जाहिल लोग हैं, मुंह से पैड फाड़ रहे हैं।" वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- "कम से कम इस्तेमाल किए हुए तो नहीं हैं न?"