''एपस्टीन'' कांड की 68 नई तस्वीरें जारी, अरबपति बिल गेट्स महिलाओं के साथ आए नजर

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 04:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राजनीति और दुनिया के रईसों के बीच हड़कंप मच गया है। हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने गुरुवार को दिवंगत अपराधी जेफरी एपस्टीन की संपत्ति से 68 नई और बेहद विचलित करने वाली तस्वीरें जारी की हैं। यह कदम अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) द्वारा 'एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट' के तहत आधिकारिक फाइलों को सार्वजनिक करने की समय सीमा यानि की19 दिसंबर से ठीक एक दिन पहले उठाया गया है। नई तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, मशहूर भाषाविद् नोम चोम्स्की और ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन जैसे दिग्गज नाम एपस्टीन के साथ नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

'लोलिता' पुस्तक और सांकेतिक कोड की  सामने आई तस्वीरों में ब्लादिमीर नाबोकोव की विवादित पुस्तक 'लोलिता' (जो एक छोटी बच्ची के प्रति जुनून पर आधारित है) के वाक्यों के क्लोज-अप शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये वाक्य महिलाओं के शरीर के विभिन्न अंगों पर स्याही से लिखे गए थे।

इंटरनेशनल ट्रैफिकिंग के सबूत

तस्वीरों में रूस, मोरक्को, इटली और यूक्रेन समेत कई देशों की महिलाओं के एडिटेड पहचान पत्र मिले हैं। इसके अलावा एक रात का टेक्स्ट मैसेज भी सार्वजनिक हुआ है जिसमें 'J' नामक व्यक्ति के लिए $1000 प्रति लड़की के हिसाब से लड़कियों को भेजने की बात कही गई है।

PunjabKesari

95,000 तस्वीरों का जखीरा: डेमोक्रेट्स का कहना है कि यह केवल एक 'ट्रेलर' है। उनके पास एपस्टीन की संपत्ति से प्राप्त लगभग 95,000 तस्वीरों का विशाल डेटा है, जिसका विश्लेषण जारी है।

व्हाइट हाउस vs डेमोक्रेट्स

पिछले सप्ताह जारी हुई 19 तस्वीरों में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दिखाई दिए थे, जिसे उन्होंने मामूली बात कहकर खारिज कर दिया था। अब कैलिफोर्निया के प्रतिनिधि रॉबर्ट गार्सिया ने मांग की है कि व्हाइट हाउस इस मामले में 'लीपापोती' बंद करे और न्याय विभाग पूरी पारदर्शिता के साथ सभी फाइलों को अभी जारी करे। दूसरी ओर, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने इसे "पुरानी बात" बताते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन ने पारदर्शिता के वादे को पूरा किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News