पाकिस्तान में महंगाई के खिलाफ व्यापारियों का सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम, PM बोले- बिल भरो दूसरा ऑप्शन नहीं

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 05:06 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और बिजली बिलों को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। जनता केयरटेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है और शनिवार को व्यापारी भी इश प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं । इस दौरान लाहौर, कराची और पेशावर से लेकर देशभर में दुकानें बंद रही। इस बंद का आहवान जमात-ए- इस्लामी पार्टी के नेता सिराज उल हक ने किया था।

 

इस हंगामे के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने केन्या का दौरा निरस्त कर दिया। कराची में ताजिर एक्शन कमेटी ने शुक्रवार को बिजली बिल कम करने के लिए सरकार को 72 घंटे का समय दिया है। कमेटी ने कहा है कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वो 10 दिन की हड़ताल करेंगे।

 

कराची के एक व्यापारी फाहद अहमद ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया- हमने अपनी दुकानें बंद रखी हैं ताकि देश के सत्ता में बैठे लोगों तक हमारा मैसेज पहुंचे। बता दें कि पाकिस्तान की सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक वहां अगस्त के अंत तक महंगाई दर 27.4% पहुंच गई है। एक लीटर पेट्रोल का दाम 300 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News