मोर्टार शेल को खिलौना समझ खेल रहे थे पाकिस्तानी बच्चे…अचानक फटने से 5 बच्चों की मौत, 12 अन्य घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 12:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवात जिले में शनिवार को एक पुराना मोर्टार शेल फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कुछ बच्चे पहाड़ियों में खेलते समय एक बिना फटा मोर्टार शेल लेकर अपने गांव आए थे। खेलते-खेलते वह शेल अचानक फट गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हादसे में 5 बच्चों की मौत, 12 घायल

पुलिस ने बताया कि विस्फोट में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हुए। घायल बच्चों को तुरंत पास के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। इस घटना ने पूरे इलाके में डर और दहशत पैदा कर दी है।

खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में सुरक्षा की चिंता

खैबर पख्तूनख्वा लंबे समय से अशांत क्षेत्र रहा है, जहां आतंकियों और पाक सेना के बीच अक्सर मुठभेड़ होती रहती है। पहाड़ियों में कई आतंकवादी हिड-आउट होने की खबरें रहती हैं। माना जा रहा है कि यह मोर्टार आतंकवादियों का था, जो पहाड़ियों में छोड़ दिया गया था और बच्चों को मिल गया।

स्थानीय हालात और तनाव

हाल ही में यहां एक प्रदर्शन के दौरान सेना ने गोली चलाने से कई स्थानीय लोग घायल भी हुए थे। स्थानीय लोग पाक सेना पर भी आरोप लगाते रहे हैं कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में आम जनता को भी निशाना बनाया जाता है। इस घटना ने इलाके में फिर से सुरक्षा और शांति की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

यह दुखद हादसा इस बात की याद दिलाता है कि युद्ध और आतंकवाद से प्रभावित इलाकों में अवशिष्ट हथियारों और विस्फोटकों की सुरक्षा बेहद जरूरी है, ताकि इस तरह के जानलेवा हादसों से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News