PM मोदी को अमेरिका जाने के लिए एयरस्पेस नहीं देगा पाक: शाह महमूद कुरैशी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 08:58 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पीएम मोदी को अमेरिका जाने के लिए हवाई रूट देने से किया इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाने के लिए एयरस्पेस नहीं देगा। कुरैशी ने कहा,‘भारत ने पाकिस्तान से मोदी को 21 (सितम्बर) को जर्मनी जाने और 28 (सितम्बर) को वापसी के लिए उसका वायु क्षेत्र इस्तेमाल करने देने का आग्रह किया था।' कुरैशी ने एक वीडियो बयान के जरिए निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान के इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है कि वह मोदी के विशेष ‘एयर इंडिया वन' विमान को देश के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देगा।'।

PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर हाऊडी मोदी इवेंट के लिए विदेश जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल किए जाने की इजाजत मांगी थी। कुछ दिन पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदेश यात्रा के दौरान भी पाकिस्तान ने इजाजत नहीं दी थी। पीएम मोदी 21 सिंतबर को भारत से अमेरिका के लिए रवाना होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News