पाकिस्तान की कंगाली का असर एयरलाइंस पर भी, PIA के 5 और विमान पड़े बंद

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 03:52 PM (IST)

इस्लामाबादः कंगाल पाकिस्‍तान में आर्थिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। देश की घाटे में चल रही पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के पांच बाइंग-777 विमान भी ग्राउंडेड हो गए हैं  क्‍योंकि इनमें कोई इंजन नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांच में से दो विमान तो अब स्‍थायी रूप से ग्राउंडेड हो गए हैं और अब यह दोबारा कभी उड़ान नहीं भरेंगे।  पाकिस्‍तान के आर्या न्‍यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया कि कुल 12 विमानों में से केवल सात ही फिलहाल सेवाएं दे रहे हैं  जबकि एक अन्य  विमान सउदी अरब की पोर्ट सिटी जेद्दा में खराब पड़ा  है।

 

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान की सरकारी एयरलाइंस को रखरखाव के लिए 60 मिलियन डॉलर की दरकार है।  मामले की गंभीरता को देखते हुए केयर टेकर पीएम अनवर-उल-हक ककर ने अपने उड्डयन मंत्री को यह आदेश दिया है कि वो पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के निजीकरण के प्रोसेस में तेजी लाएं
 

एक रिव्‍यू मीटिंग की अध्‍यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ककर ने कहा कि सभी स्‍टेक होल्‍डरों को पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के स्‍टैंडर्ड के मुताबिक इसके निजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए।  उन्‍होंने उड्डयन मंत्री द्वारा इस संबंध में किए जा रहे कामों की सराहना भी की। बता दें कि  पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के संचालन में लागातार हो रहे घाटे को देखते हुए इससे पहले भी कई अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू उड़ानों को पाकिस्‍तान रद्द कर चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News