पाकिस्तानः सिंध में राज्य प्रयोजित आतंकवाद और क्रूरता के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 01:36 PM (IST)

 

पेशावरः पाकिस्तान में सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। सिंध प्रांत के शहीद बेनजीर अबद जिला स्थित काजी अहमद शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने राज्य प्रायोजित आतंकवाद और सेना तथा खुफिया एजेंसियों द्वारा लोगों को गायब किए जाने के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने 'सिंध प्रांत में राज्य प्रायोजित आतंकवाद बंद करो, तानाशाही खत्म करो बर्बरता बंद करो' जैसे नारे लगाए।

 

प्रदर्शनकारी   सिंध प्रांत के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को छोड़ने की मांग कर रहे थे। इनमें बड़ी संख्या में वे लोग भी शामिल थे, जिनके परिजन को गायब कर दिया गया है। सिंध नेशनल वॉयस ने गायब किए गए लोगों की सूची जारी की है, जिनमें नवाब महर, असलम मेहारी, एजाज गाहो व हाफिज पीरजादा शामिल हैं। ल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार, "सिंध में राजनीतिक आतंकवाद, फासीवाद और क्रूरता बंद करो" नारेबाजी की गई ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News