दक्षिण अफ्रीका में भीषण सड़क हादसे के बाद बस में लगी आग, 45 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 06:00 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण अफ्रीका में एक बस दुर्घटना में 45 लोगों की मौत हो गई है। बस में ड्राइवर समेत कुल 46 लोग सवार थे।  इस दुर्घटना में केवल एक आठ वर्षीय बच्चा बच गया है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।  

परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तरपूर्वी प्रांत लिम्पोपो में ममातलाकला के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक पुल पर लगे अवरोधकों से टकरा गई जिससे बस पलट गई और उसमें आग लग गई। 

बयान में कहा गया है कि यात्री बस दक्षिणी अफ्रीका के भूमि से घिरे देश बोत्सवाना से लोगों को लिम्पोपो के एक शहर मोरिया ले जा रही थी। लिम्पोपो के परिवहन विभाग ने एक अलग बयान में कहा, बचाव अभियान गुरुवार देर शाम तक जारी रहा, क्योंकि कुछ शव पहचान से परे जल गए थे, अन्य मलबे के अंदर फंसे हुए थे और घटनास्थल पर बिखरे हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News