आसिम इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान विदेश कार्यालय के नए प्रवक्ता नियुक्त
punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 09:57 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शुक्रवार को आसिम इफ्तिखार अहमद को विदेश कार्यालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया जिन्होंने जाहिद हफीज चौधरी का स्थान लिया। चौधरी ऑस्ट्रेलिया में उच्चायुक्त के रूप में कार्यभार संभालेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विदेश कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इफ्तिखार, इस नए कार्यभार से पहले थाईलैंड में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में कार्यरत थे।
इससे पहले, उन्होंने 2014 से 2017 तक मंत्रालय में महानिदेशक (संयुक्त राष्ट्र) के रूप में कार्य किया था। निवर्तमान प्रवक्ता को अगस्त 2020 में नियुक्त किया गया था जब उन्होंने आयशा फारूकी की जगह ली थी। चौधरी ने दक्षिण एशिया के महानिदेशक का पद भी संभाला था। उन्होंने विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान, ईरान और तुर्की के महानिदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग में संयुक्त सचिव राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रपति सचिवालय में महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया है।