कंगाल पाकिस्तान में अब दूध की कीमतों ने रुलाया,  210 रु प्रति लीटर हो गए दाम

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 03:00 PM (IST)

कराची: कंगाल पाकिस्तान में गेहूं, आटा व अन्य राशन सामग्रियों के बाद अब दूध की कीमतों में भी आग लग गई है।   कराची के आयुक्त ने डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की मांगों को मानते हुए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है ।  आयुक्त के निर्देशों के अनुसार कराची में  दूध की कीमत में  10 पीकेआर प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जिसके  बाद  अब  शहर में  दूध 210 पीकेआर  प्रति लीटर दाम पर बिक रहा है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले दूध की कीमतों में संभावित 50 पीकेआर  प्रति लीटर की बढ़ोतरी की अटकलें  थीं। डेयरी फार्मर्स कराची के अध्यक्ष मुबाशेर कादिर अब्बासी ने संकेत दिया था कि कराची के लोगों के लिए जल्द ही प्रति लीटर दूध में 50 पीकेआर की बढ़ोतरी की उम्मीद है। अब्बासी ने इसके लिए दूध उत्पादन की उच्च लागत, मवेशियों की बढ़ती  कीमतों और सरकारी लापरवाही का हवाला दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News