पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लगे भूकंप के झटके

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 01:26 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को झाल मगसी जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।  मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र झाल मगसी से 20 किमी दक्षिण-पश्चिम में था। भूकंप आने के बाद हताहत या क्षति की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन हल्के झटकों के कारण लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

 

यह भूकंप पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद सहित खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न क्षेत्रों में आए शक्तिशाली भूकंप के कुछ दिनों बाद आया है। इस भूकंप में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक अन्य घायल हो गए थे।  जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार रात 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) केपी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए लोगों में पांच व्यक्ति, दो महिलाएं और बच्चे शामिल थे। पीडीएमए की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटकों के कारण खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कम से कम 19 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News