सोशल मीडिया बना मौत की वजहः TikTok नहीं हटाया तो पिता ने बेटी को मार दी गोली

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:09 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक' से अकाउंट हटाने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना रावलपिंडी जिले के ढोक चौधरियां तख्त परी इलाके में घटी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी बेटी को कई बार टिकटॉक अकाउंट हटाने के लिए कहा था।

 

पुलिस ने बताया कि जब लड़की ने इनकार किया तो आरोपी ने कथित तौर पर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि परिवार ने शुरू में हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की, लेकिन जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News