पाकिस्तान में प्रसिद्ध पत्रकार की पत्नी राजनेता सैयदा मोहसिन पर जानलेवा हमला
punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 01:45 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में जाने-माने पत्रकार नजम शेट्ठी की पत्नी व पंजाब प्रक्षेत्र की राजनेता सैयदा मैमानत मोहसिन एक हमले में बाल-बाल बच गईं। नजम शेट्ठी की पत्नी सैयदा मैमानत मोहसिन पर यह हमला ओकारा में रविवार की देर शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया था।सैयदा मैमानत मोहसिन को जुगनू मोहसिन के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहसिन को सोशल मीडिया पर पहले से ही जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। कुछ लोगों ने मोहसिन को धमकी दी थी कि वो पंजाब के जूह कलान इलाके में रैली न करें और अगर वो पब्लिक मीटिंग में शामिल होती हैं तो उनपर हमला होगा।
हालांकि, इन धमकियों के बावजूद जुगनू मोहसिन इस रैली में शामिल होने के लिए गई हुई थीं। इसके बाद भीड़ में शामिल एक अज्ञात शख्स ने अचानक उनपर हमला कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मोहसिन पर पत्थरों से भी हमला किया गया था। बताया जा रहा है कि इस हमले में जुगनू मोहसिन के काफिले में शामिल एक गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर हमलावर की पिस्टल फंस गई थी जिसके बाद वो वहां से फरार हो गया था। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस हमले में शामिल 2 आरोपियों को पकड़ लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। बहरहाल इस मामले में पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने इस हमले की निंदा करते हुए हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मोहसिन के पति नजम शेट्ठी एक मशहूर पत्रकार हैं। इसके अलावा वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। इससे पहले जुगनू मोहसिन ने पंजाब असेंबली में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव भी पेश किया था।