पाकिस्तान में पहली डिजिटल जनगणना की हुई शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 11:27 AM (IST)

इस्लामाबादः  पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी पहली डिजिटल जनगणना और आवास गणना की शुरुआत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि यह कवायद भविष्य की योजनाएं बनाने और संसाधनों के प्रभावी उपयोग में मददगार साबित होगी। प्रधानमंत्री शरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘आज पाकिस्तान की पहली डिजिटल जनगणना, 23 की शुरुआत हुई।

 

आंकड़े एकत्र करने की यह पारदर्शी प्रणाली भविष्य की योजनाएं बनाने और संसाधनों के प्रभावी उपयोग में मददगार साबित होगी। इस स्वदेशी प्रणाली को तैयार करने के लिए सभी संगठनों को बधाई।'' मुख्य जनगणना आयुक्त डॉ. नईमुज जफर ने ‘हाउस लिस्टिंग ऐप' में पहले इमारत ढांचे को चिह्नित कर कवायद की शुरुआत की। गौरतलब है कि लोगों से इंटरनेट के जरिए अपने परिवार का ब्योरा दर्ज करने को कहा गया है। जनसंख्या एवं आवास गणना के लिए डिजिटल मंच उपलब्ध कराया गया है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल फोन के माध्यम से अपना व अपने परिवार ब्योरा दर्ज करा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News