पाकिस्तान ने शुरू किया सबसे बड़ा एयरफोर्स युद्धाभ्यास, चीन-सऊदी समेत 14 देश हुए शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 06:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_18_03_071493271b.jpg)
इस्लामाबादः पाकिस्तान इन दिनों सबसे बड़े एयरफोर्स युद्धाभ्यास की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तान की वायु सेना (PAF) द्वारा अपने एक परिचालन अड्डे पर आयोजित इस युद्धाभ्यास में चीन और सऊदी अरब 14 राष्ट्रों की वायु सेना इकाइयां हिस्सा ले रही हैं। इस युद्ध अभ्यास के जरिए PAF का मकसद अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार से शुरू हुए इस हवाई अभ्यास में अजरबैजान, बहरीन, चीन, मिस्र, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इटली, कुवैत, मोरक्को, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान हिस्सा ले रहे हैं। समा टीवी की खबर के मुताबिक, ''यह अभ्यास पाकिस्तान के वृहद हवाई युद्ध अभ्यासों में से एक है और इसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ अपनी हवाई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पीएएफ की प्रतिबद्धता को साकार करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है।''
पाकिस्तान वायु सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर बताया कि PAF का 14 राष्ट्रों का हवाई युद्ध अभ्यास 'इंडस शील्ड 2023' वायु सेना के डीजीपीआर एयर बेस पर पूरे जोरों-शोरों से चल रहा है। वायुसेना के मुताबिक, ''शीर्ष स्तर का यह युद्ध अभ्यास पाकिस्तान के विशाल हवाई युद्ध अभ्यासों में से एक है और इसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ अपनी हवाई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पीएएफ की प्रतिबद्धता को साकार करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है।''