भारत-पाकिस्तान तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, दोनों देशों को कही ये बात
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द से जल्द कम हो।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसमें विदेश मंत्री और अब हमारे एनएसए मार्को रुबियो भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने व्यक्त किया है कि वह चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो। वह समझते हैं कि ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से। हालाँकि, उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं, इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।"
इससे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर टिप्पणी की थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष अमेरिका का प्राथमिक मुद्दा नहीं है और इसमें अमेरिकी हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है।
वेंस ने कहा, "हम इन देशों की कंट्रोल नहीं कर सकते। भारत को पाकिस्तान से शिकायतें हैं और पाकिस्तान ने जवाब दिया है। हम बस यही कर सकते हैं कि तनाव न बढ़े लेकिन इस जंग में अमेरिका का कोई रोल नहीं बनता।"