पाकिस्तान ने फिर उछाला पैगंबर कार्टून विवाद मुद्दा, फ्रांस के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 03:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस में पैगंबर  कार्टून विवाद के चार महीने बाद भी पाकिस्तान खुन्नस खाए बैठा है।  इस विवाद  को फिर हवा देते हुए पाकिस्तान की सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन हुए।  पेरिस से प्रकाशित होने वाले अखबार ली फिगारो के मुताबिक इसके चलते पाकिस्तान की घोर कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (TLP) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शनों में फ्रांस के राजदूत को निकालने, फ्रांस के साथ संबंध खत्म करने और फ्रांसीसी सामान का बहिष्कार करने की मांग की गई । इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कहा था कि उनकी सरकार टीएलपी के मांगों को 20 अप्रैल से पहले संसद में रखेगी।

 

TLP ने मांगें नहीं मानने पर इस्लामाबाद में धरने की धमकी दी है। एलसी पैलेस के एक सूत्र के मुताबिक इस मामलो को संसद में ले जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले को गंभीरता से लिया गया है। एलसी पैलेस फ्रांस के राष्ट्रपति का सरकारी आवास है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान मैक्रों के खिलाफ अपमानजनक व्यक्तिगत टिप्पणियां की गई थीं। इसे बहुत गंभीरता से लिया गया था। अब पाकिस्तान सरकार राजदूत के निकालने के सवाल को संसद में रखना चाहती है। इसे भी बहुत गंभीरता से लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News