भूकंप के तेज झटकों से हिला पाकिस्तान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 08:38 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अरब सागर के तटीय भाग में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई।  

यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत शहर से 90 किलोमीटर दूर दक्षिण में समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे था। यूएसजीएस के अनुसार मूलत: रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई।  ताजा जानकारी मिलने तक इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।  भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के पसनी शहर और चीन द्वारा संचालित ग्वादर बंदरगाह के बीच में था।  पसनी 4 लाख की आबादी वाला एक छोटा शहर है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News