पाकिस्तान ने मनाया कश्मीर एकता दिवस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 04:38 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में बुधवार को कश्मीर एकता दिवस मनाया गया, साथ ही शीर्ष नेताओं ने कश्मीरी लोगों को उनके मुद्दों का उचित और शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए अपना समर्थन देने की बात कही। हर वर्ष पांच फरवरी को पाकिस्तान ‘कश्मीर एकता दिवस' मनाता है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है।

 

पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संदेश में कहा कि भारत ने नौ लाख से अधिक सैनिकों की तैनाती करके 80 लाख कश्मीरियों को अपने ही राज्य में कैदी बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा, “इतने लंबे समय से लगे इन प्रतिबंधों ने भारत के लोकतंत्र और बुनियादी मानव मानदंडों के लिए इसके सम्मान की सच्चाई पूरी तरह से उजागर कर दी है।

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन प्रतिबंधों और संचार माध्यमों पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल हटाने की मांग करता है। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करना भारत का आंतरिक मामला है और उसने पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने संदेश में पाकिस्तान द्वारा कश्मीरी लोगों को राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन जारी रखने की बात कही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News