पाकिस्तान में सीनेट की 30 रिक्त सीटों के लिए हो रहा मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 04:24 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के 30 सदस्यों को चुनने के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। उच्च संसद में यह सीट पिछले महीने रिक्त हो गई थीं। सीनेट के कम से कम 52 सदस्यों का छह साल का कार्यकाल मार्च में पूरा हो गया था। सीनेट में 96 सदस्य हैं, जिनमें चार प्रांतों से 23-23 और संघीय राजधानी इस्लामाबाद क्षेत्र से चार सदस्य शामिल हैं। प्रांतीय सीट के लिए सूबों की असेंबली सदस्यों का चुनाव करती हैं, जबकि इस्लामाबाद से एक सीनेटर का चुनाव नेशनल असेंबली करती है। सीनेट कभी भंग नहीं होती है और हर तीन साल में इसके आधे सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो जाता है और उनकी जगह नए सदस्य चुने जाते हैं।

 

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ECP) ने 48 सीट पर चुनाव कराने की योजना की घोषणा की थी, क्योंकि कबायली क्षेत्र की चार सीट खत्म कर दी गई थी और इन क्षेत्रों को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में मिला दिया गया था। विलय से पहले आठ सीनेटर संघ प्रशासित कबायली क्षेत्रों से चुने जाते थे। पहले ही 18 सीनेटर निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिनमें 11 सीनेटर बलूचिस्तान प्रांत से और बाकी पंजाब और सिंध से हैं। शेष सीट पर मतदान हो रहा है, जो सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा। दो सीनेटर के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली हॉल में मतदान हो रहा है। इस बीच, खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में आरक्षित सीट पर निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण को लेकर विवाद के कारण 11 सीनेट सीट पर चुनाव के लिए मतदान शुरू नहीं हो सका। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News