पाक विदेश मंत्री डार चीन और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों से वार्ता के लिए जाएंगे बीजिंग
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 07:15 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इसहाक डार सोमवार को चीन की यात्रा करेंगे, जहां उनके चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। ‘जियो न्यूज' की खबर के अनुसार, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भी डार और वांग के साथ त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए 20 मई को चीन पहुंचेंगे।
खबर में कहा गया है, ‘‘तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने, सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और हाल में पाकिस्तान-भारत संघर्ष के मद्देनजर क्षेत्र में उभरती स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है।'' विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डार चीन के विदेश मंत्री वांग के निमंत्रण पर 19 से 21 मई तक चीन की यात्रा पर रहेंगे, जहां वे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
बयान में कहा गया है कि डार विदेश मंत्री वांग यी के साथ, दक्षिण एशिया में उभरते क्षेत्रीय हालात और शांति एवं स्थिरता पर इसके प्रभावों को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। डार चीन के विदेश मंत्री वांग और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी के साथ त्रिपक्षीय बैठक में भी भाग लेंगे।