पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में फायरिंग, आग लगने से 6 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में एक वाहन में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद खान ने बताया कि हमलावरों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में वाहन पर घात लगाकर हमला किया।
उन्होंने कहा कि वाहन में सवार सभी छह यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई और उनके शवों की शिनाख्त करना संभव नहीं हो सका। पहचान के लिए नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। खान ने बताया कि वाहन मीर अली से बन्नू जा रहा था और ऐसा संदेह है कि ईंधन टैंक में गोली लगने से आग लग गई। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वाहन में आग गोलीबारी के कारण लगी या जानबूझकर लगाई गई।
