पाक ने किया कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार रिपोर्ट का स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 09:57 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने आज जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघनों की जांच के लिए जांच आयोग गठित करने की संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त की सिफारिश का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने यहां कहा कि जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि फारुख अमील ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में बयान दिया।

मंत्रालय के अनुसार , उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बल के अत्यधिक प्रयोग , आम नागरिकों की हत्या और पैलेट गन से लोगों को अंधा करने की जांच होनी चाहिए।  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार रिपोर्ट के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लंबे वक्त से जम्मू कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के निरंतर ध्यान की मांग करता रहा है और ताजा रिपोर्ट जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान ज्ञात स्थिति को दोहराती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News