IMF के शर्तों को पूरा करने मे जुटा पाक, जनता पर फिर फूटेगा महंगाई का बम
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 11:46 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान IMF के शर्तों को पूरा करने के लिए अंतिम प्रयास में लगा हुआ है जिसका सीधा असर जनता पर पड़ने वाला है । पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि देश IMF द्वारा निर्धारित कड़ी ऋण शर्तों को पूरा करने के लिए करों के माध्यम से 215 अरब रुपए जुटाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ नेशनल असेंबली में तीन दिवसीय आम चर्चा के समापन पर डार ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक ऋणदाता द्वारा तय सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की कोशिश कर रहा है।
मंत्री ने कहा, ‘‘IMF के साथ बातचीत के परिणामस्वरूप, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए केवल 215 अरब रुपये के अंतिम कर पर सहमति बनी है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इससे समाज के गरीब और मध्यम वर्ग पर बोझ नहीं पड़े।'' लेकिन अगर पाकिस्तान टैक्स के माध्यम से 215 अरब रुपए जुटाएगा तो इसका मतलब है कि यहां के लोगों पर महंगाई का बम फूटना तय है। जरूरत वाली चीजों पर टैक्स लगाया जा सकता है, जिससे इन चीजों के दाम ज्यादा महंगे हो सकते हैं।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि IMF के साथ बातचीत हुई है और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए केवल 215 अरब रुपS या करीब 750,400,000 अमेरिकी डॉलर के अंतिम टैक्स पर सहमति हुई है। हालांकि पाक वित्त मंत्री का कहना है कि गरीबों और मध्यम वर्ग पर बोझ नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि पाकिस्ताान आईएमएफ से लोन पाने के लिए आवश्यक सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की कोशिश कर रहा है.