इजरायल में जनता का गुस्सा चरम पर, सड़कों पर 'खून' से नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:40 PM (IST)

International Desk: इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जनता का गुस्सा अब चरम सीमा पर पहुंच गया है। शनिवार रात तेल अवीव में हुए उग्र प्रदर्शनों के दौरान लोग नेतन्याहू के मुखौटे वाले 'कटे सिरों' को सड़कों पर रखकर विरोध जताते दिखे। प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू के चेहरे वाले मास्क लगाए 'कटे सिर' सड़क पर बिछा दिए। एक व्यक्ति नकली खून से सने पट्टियों में लिपटा हुआ बीच सड़क पर लेटा नजर आया। इन मुखौटों पर "गुनहगार" और "खतरा" जैसे शब्द लिखे थे। इस दृश्य ने पूरे इजरायल में सनसनी फैला दी है।
⚠️ Madness.
— JFeed Breaking News (@JFeedIsraelNews) April 26, 2025
An exhibit inciting the murder and beheading of the Prime Minister @netanyahu was displayed at today’s left-wing protest. pic.twitter.com/nUZHFJB96j
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस प्रदर्शन को "राजनीतिक हत्या की सीधी उकसावट" करार दिया। उन्होंने कहा, "यह प्रदर्शन बंधकों की मदद नहीं कर रहा है, बल्कि उन्हें बलि का बकरा बनाकर सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है।"उन्होंने आंतरिक सुरक्षा एजेंसी 'शिन बेट' से सवाल किया कि अब तक इस तरह के प्रतीकों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। नेतन्याहू की पार्टी 'लिकुड' ने इस विरोध प्रदर्शन को "पागलपन" करार देते हुए कहा, "यह प्रधानमंत्री की हत्या के लिए खुला उकसावा है। अटॉर्नी जनरल और शिन बेट प्रमुख रोनेन बार को तत्काल कदम उठाने चाहिए।"
हाल ही में नेतन्याहू ने 'कतारगेट' घोटाले की जांच के दौरान शिन बेट प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त कर दिया था। विपक्ष ने इस कदम को जांच को दबाने की साजिश बताया और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। विपक्षी नेता यायर लैपिड ने चेतावनी दी कि नेतन्याहू का रवैया देश को "राजनीतिक हत्या" की खतरनाक दिशा में धकेल रहा है।